दरभंगा, जुलाई 16 -- लहेरियासराय। जिले में मंगलवार को डायरिया रोको अभियान का शुभारम्भ किया गया। बहादुरपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभियान का शुभारम्भ करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता में शामिल है। अभियान के तहत जिले में शून्य से पांच साल तक के सभी बच्चों को आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां उपलब्ध कराएंगी। सिविल सर्जन ने शून्य से पांच साल तक के कुछ बच्चों को ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां दी और उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से 'डायरिया से डर नहीं ...