अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग डायरिया रोको अभियान चलाएगा। इस अभियान के बाबत सीएमओ कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें गर्मी और बरसात के मौसम में बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के एक महीने की तैयारी की रणनीति बनाई गई। डायरिया रोग को रोकने के विशेष अभियान पर हुई जिला स्तरीय कार्यशाला में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान की रूपरेखा, डायरिया के लक्षण, बचाव और इलाज की जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल ने कहा कि जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों में अगर डायरिया हो जाए तो वह गंभीर समस्या बन सकता है। फिर भी इसे जागरूकता से इसे रोका जा सकता है। कहा कि 31 जुलाई तक चलने वाले अभियान में स्वास्थ्य विभाग की गांवों में पहुंचेंगी। जहां डायरिया से प्रभावित बच्चों की...