गढ़वा, अगस्त 10 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बुका के तिनकोनियां टोला में डायरिया फैलने से ग्रामीण दहशत में हैं। स्थानीय सीएचसी के चिकित्सकों की टीम रविवार को डायरिया प्रभावित टोला का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने घर-घर जाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य की स्थिति की जायजा लेते हुए उन्हें डायरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया। मालूम हो कि टोला में एक 80 वर्षीय वृद्धा की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में आ गए थे। उनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। उनमें अधिसंख्य लोग ठीक भी हो चुके है। वहीं टोला पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। लगातार मरीजों की निगरानी कर रही है। आवश्यक दवाओं के साथ ओआरएस का वितरण भी किया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम के अनुसार प्रभावित क्षेत्र में स्वच्छता की स्थिति बेहद खराब है। अधिसंख्य घ...