गोंडा, मई 20 -- मनकापुर, संवाददाता। डायरिया प्रबंधन पर सीएचसी में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को डायरिया से बचाव के लिए फ्रंट लाइन वर्कस को प्रशिक्षित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एसएन सिंह ने बताया कि बच्चों की मृत्यदर में डायरिया एक प्रमुख कारण है। थोड़ी सी जागरूकता से इसका बचाव संभव है। इसी क्रम में पीएस आई इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में बीसीपीएम चंचल कुमार तथा बीपीएम सोमेश मिश्र ने अपने अपने सम्बोधन में डायरिया की पहचान और इससे बचाव के उपाय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस दौरान आशा, एएनएम , आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...