गढ़वा, सितम्बर 1 -- धुरकी। प्रखंड मुख्यालय स्थित कोरवा भवन में रविवार को डायरिया से एक ही परिवार के तीन सदस्य बीमार हो गए। सूचना पर कैंप लगाकर उनका इलाज किया गया। डायरिया पीड़ितों में 40 वर्षीय अनिल कोरवा, 38 वर्षीया प्रमिला देवी और 25 वर्षीया कविता देवी शामिल हैं। शुक्रवार शाम में अनिल कोरवा के 12 वर्षीय पुत्र बादल कुमार डायरिया के बाद भी उसका झाड़फूंक कराया गया। उससे उसकी मौत हो गई। उसके अंतिम संस्कार के बाद उसके माता-पिता भी डायरिया के चपेट में आ गए। उसकी जानकारी आदिम जनजाति के अध्यक्ष तेजू कोरवा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रत्नेश कुमार को दी। उसके बाद रविवार को कैंप लगाकर पीड़ितों का इलाज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...