बगहा, मई 5 -- बेतिया। डायरिया एक गंभीर रोग है।इसके होने से बच्चो के शरीर में पानी की काफी कमी हो जाती है। इसमें तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है। यह रोग मुख्यत: दूषित पानी एवं बासी व खुले रखे खाद्य पदार्थों के सेवन से होता है। डायरिया से बचाव एवं उसकी रोकथाम को लेकर जनसमुदाय क़ो जागरूक करने के उद्देश्य से आशा व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नियमित जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है। उक्त बातें जिले के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि गर्मी एवं बीच मौसम में बरसात होने से डायरिया पीड़ित बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ने लगती है। बच्चों की देखभाल मे लापरवाही के कारण बच्चे डायरिया के शिकार हो जाते है। एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जून महीने में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जाता ह...