साहिबगंज, मई 30 -- राजमहल। बदलते मौसम के साथ एक बार फिर राजमहल, तालझारी, एवं उधवा प्रखंड के विभिन्न गांवां में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार उधवा की रेशमा खातून, हीरा बीवी, मुस्कान खातून, सनेरा बेवा, हरिणडांगा की होपनमय टुडू, मनसिंघा की खफीजा बीवी, राधा नगर के सरजू घोष, तीनपहाड़ की पारो देवी, नया बजार की कल्पना पहाड़िया, पूर्वी नारायणपुर की गुल नूर बीवी आदि सभी पीड़ित का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक प्रभार डॉक्टर देवेंद्रु बोस ने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है व इससे संबंधित जरूरी सभी दवा उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने बदलते मौसम में लोगों को खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...