अमरोहा, अक्टूबर 22 -- अमरोहा। त्योहारों के मौके पर खानपान संबंधी लापरवाही बरतने से अस्पतालों में अचानक डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। उल्टी, दस्त, डायरिया, डीहाइड्रेशन और पेट में गड़बड़ी के मरीजों से अस्पतालों के बेड भरे हुए हैं। बुधवार को भी जिला अस्पताल और शहर सीएचसी में इलाज कराने आए डायरिया के कई मरीजों को भर्ती कराया गया। चिकित्सक इस दौरान खानपान संबंधी लापरवाही न बरतने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं। शहर सीएचसी पर तैनात डा.मोहम्मद इदरीस ने बताया कि त्योहार पर जंक फूड व फास्ट फूड की जमकर बिक्री हो रही है। लोग सस्ते के चक्कर में खाद्य पदार्थों की क्वालिटी जाने बिना ही रंग-बिरंगी मिठाइयां, तली-भुनी चीजें और मावा, पनीर आदि खरीद कर पेट संबंधी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा रात में बचा हुआ भोजन फ्रिज में रखने के बाद दोबारा इस्...