रामपुर, अप्रैल 18 -- मौसम में परिवर्तन से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। इन दिनों बुखार और खांसी के साथ-साथ डायरिया के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में डायरिया के मरीजों के लिए 20 बेड का वार्ड बना हुआ है। सभी बेडों पर मरीज भर्ती हैं और उनका उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को ओपीडी में सुबह से मरीजों के आने का सिलसिला लगा हुआ है। ओपीडी में पर्चा काउंटर, डाक्टर कक्ष, पैथोलाजी लैब, सीटी स्कैन, एक्सरे सेंटर के बाहर मरीजों की भीड़ लगी है। इसके अलावा बाल रोग विभाग और नेत्र रोग विभाग में भी मरीजों की भीड़ दिख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...