फिरोजाबाद, दिसम्बर 8 -- जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय पर सोमवार को आयोजित बैठक में डायरिया से डर नहीं की‌ त्रैमासिक समीक्षा की‌ गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके वर्मा ने की। बैठक में बताया कि पांच वर्ष तक के बच्चों की कुल मृत्यु दर का कारण डायरिया भी है। बैठक में बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से बचने के लिए जनपदभर जागरूकता अभियान चलाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के बच्चों की होने वाली कुल मृत्यु डर का एक कारण डायरिया भी है। उन्होंने कहा अभियान का मुख्य उद्देश्य दस्त के कारण बच्चों की मृत्यु दर को शून्य पर लाना है। इसके लिए बच्चों को ओआरएस का घोल देना बेहद आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...