गिरडीह, जुलाई 2 -- डुमरी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशानुसार डायरिया रोकथाम पखवाड़ा के तहत रेफरल अस्पताल द्वारा समुदाय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। डायरिया रोकथाम अभियान के तहत 1 जुलाई से 14 जुलाई तक संचालित विविध कार्यक्रम व दवाई वितरण कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में अभियान के पहले दिन मंगलवार को रेफरल अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लोगों के बीच ओआरएस के पैकेट एवं जिंक की गोलियां वितरित की गई। रेफरल अस्पताल में दवा वितरण कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश महतो, बीपीएम पूजा कुमारी, बीटीटी मानिकचंद महतो सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस संबंध में डॉ महतो ने कहा कि डायरिया एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या है। इनमें से ज्यादातर मृत्यु को समय पर पहचान तथा डिहाइड्रेशन को समय पर प्रबंधन करके रोका जा सकत...