सीतापुर, नवम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। डायरिया से डरने की जरूरत उस स्थिति में नहीं है जब हम पूरी तत्परता के साथ उसके रोकथाम और बचाव के उपायों को तत्काल अपना लेते हैं। दूसरी ओर डायरिया से डरना इसलिए जरूरी है कि यदि तत्काल जरूरी उपाय न किये गए तो वह गंभीर रूप भी ले सकती है। यह बात सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने गुरुवार को "डायरिया से डर नहीं" कार्यक्रम का अपने कार्यालय स्थित सभागार में शुभारम्भ करते हुए कही। वह कार्यक्रम को अध्यक्ष पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीरों से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने को लेकर पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल-इंडिया (पीएसआई-इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से एक अनूठी जनस्वास्थ्य पहल की गयी है। उन्होंने कहा कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों की कुल मौत का एक प्रमुख कारण डायरिया भी है। स्वास्थ...