रायबरेली, अप्रैल 9 -- रायबरेली,संवाददाता। समय के पहले पड़ने लगी गर्मी के बीच दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है। डायरिया और बुखार से ग्रसित करीब 15 मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इसमें कई मरीजों के सीने में दर्द होने पर ह्रदय रोग डॉक्टर से चिकित्सीय सलाह ली। वहीं ओपीडी में मेडिसिन विभाग के साथ ही हृदय रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। मौसम में आए बदलाव के बाद वर्तमान समय में लोग बीमार पड़ने लगे हैं। तेज धूप के बीच बीमार हो रहे लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे है। इसमें मंगलवार को सीने में दर्द होने के बाद इलाज के लिए पहुंची अर्चना (72), शांती (70), सुमनदेवी (65), नुरुल (26), सत्येंद्र (28), रमजाना (75), लक्ष्मीशंकर (85), आशा सिंह (48), संतलाल (57), अरुण कुमार (38) आदि को इलाज के ल...