रामपुर, अगस्त 20 -- बीते दिनों तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति ने लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव डाला है। लोग मौसम बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पेट दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी हुई हैं। यहां चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीज अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि अधिकतर मरीज डायरिया, वायरल बुखार और गेस्ट्रो इंटेस्टाइनल संक्रमण से पीड़ित हैं। जिन मरीजों की हालत गंभीर है, उन्हें तुरंत वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूषित पानी पीने और बासी भोजन खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ रहीं हैं। इससे बचाव के लिए उबला या फिल्टर किया हुआ पानी...