प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। डायमंड जुबली हास्टल के पास एक युवक पर हमला कर जख्मी कर दिया गया। उसे असलहा भी दिखाया गया। घायल निखिल पांडेय की तहरीर पर पुलिस आरोपी राहुल तिवारी, अमित दुबे व हर्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अल्लापुर निवासी निखिल पांडेय की तहरीर के अनुसार, वह 25 अगस्त को लक्ष्मी चौराहे से घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में डायमंड जुबली हास्टल के समीप घात लगाये बैठे आरोपियों ने असलहा दिखाते हुए पहले धमकाया फिर मारपीटकी। निखिल के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...