जौनपुर, जून 18 -- जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर मेन ने मंगलवार को शहर के एक होटल में डायबिटीज (मधुमेह) जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें मधुमेह से पीड़ित लोगों को इस बीमारी के प्रबंधन को लेकर जानकारी दी गई। लोगों को स्वस्थ जीवन शैली, आहार, व्यायाम और रक्त शर्करा के स्तर की निगरानी के बारे में अवगत कराया गया। शिविर में मुख्य वक्ता डॉ. एनके सिन्हा ने डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डॉ. वीएस उपाध्याय, संस्थाध्यक्ष संजय केडिया, सैयद मो.मुस्तफा, डॉ.संदीप मौर्य आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...