अलीगढ़, जून 3 -- फोटो, -डायबिटीज पीड़ित 32,383 मरीजों में 16 हजार से अधिक मिलीं महिलाएं -नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (एनसीडी) सेल के सर्वे में चौंकाने वाले तथ्य -हाई ब्लड प्रेशर के कुल 16,866 मरीजों में 7,957 महिलाएं चिह्नित हुईं -30 प्रतिशत मरीजों में बीपी अधिक व 50 प्रतिशत मरीजों की किडनी खराब अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बदलती जीवनशैली और लापरवाह आदतें किडनी को खतरनाक बीमारियों की ओर धकेल रही हैं। हालिया सर्वे से पता चला है कि हर तीसरा हाई ब्लड प्रेशर (बीपी) मरीज और हर दूसरा डायबिटीज मरीज अपनी बीमारी को नियंत्रित नहीं कर पा रहा। इसका सीधा असर किडनी पर पड़ रहा है। चिंताजनक बात यह है कि इस खतरे का सामना महिलाएं अधिक कर रही हैं। सर्वे में चिह्नित किए गए डायबिटीज व बीपी के मरीजों में आधी महिलाएं हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों में डायलिसिस कराने वालों...