महाराजगंज, जनवरी 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भागमभाग जिंदगी और तनाव से बहुत जल्द लोग डायबिटीज की चपेट में आ रहे हैं। इसकी तस्दीक जिला अस्प्ताल पहुंचे मरीज कर रहे हैं। डॉक्टरों ने 395 मरीजों को डायबिटीज जांच कराने की सलाह दी थी। पैथॉलोजी जांच रिपोर्ट में 199 मरीजों में सुगर की पुष्टि हुई है। डॉक्टर इन मरीजों को दवा लेने के साथ ही मीठा सेवन से परहेज करने के साथ ही नियमित व्यायाम करने की सलाह दी है। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में शुक्रवार को 880 मरीज इलाज कराने पहुंचे थे। पर्ची काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद संबंधित बीमारी के ओपीडी में इन मरीजों ने डॉक्टर से परामर्श ली। डॉक्टर ने 395 मरीजों में डायबिटीज(सुगर) का लक्षण देख जांच कराने की सलाह दी। इन सभी मरीजों की उम्र 40 प्लस हैं। डॉक्टर के परामर्श पर इन मरीजों ने अस्पताल के सेंट्रल पै...