लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, संवाददाता। डायबिटीज और हृदय रोगों के खतरे से बचने के लिए रविवार को हेल्पिंग हार्ट फाउंडेशन ने गोमतीनगर के एक होटल में कार्यशाला आयोजित की। जिसमें कई प्रदेशों से आए वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने अनुभव साझाा किए और विशेष उपचार व तकनीक से इन रोगों से बचने के उपाय सुझाए। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नकुल सिन्हा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में त्रिवेंद्रम से आए चिकित्सक टिनी नायर, हैदराबाद के डॉ. श्रीनिवास, मेरठ के डॉ. राजीव अग्रवाल, मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ के चिकित्सक सुशील गुप्ता, पीजीआई के डॉक्टर आदित्य कपूर, कानपुर के डॉ. ऋषि शुक्ला ने डायबिटीज और हृदय रोगों से जुड़े अपने विशेष केसों को प्रस्तुत कर अनुभव साझा किया। कार्यशाला के पहले सत्र में हेल्पिंग हार्ट फाउंडेशन की सचिव ज्योति सिन्हा ने हृदय रोगों और मधुमेह से बचने के लिए ...