कोडरमा, मई 29 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र में बेकोवार उत्तरी पंचायत के चांदेडीह में एक चार वर्षीय बच्चे की मौत को लेकर एक अंधविश्वास के मामले में कोडरमा थाना में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। गांव की कौशल्या देवी पति- इंद्रदेव साव ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि 18 मई को गांव के एक चार वर्षीय बच्चा प्रतीक कुमार पिता पिन्टू यादव की मौत पानी के गड्ढे में डूबने से हो गई थी। इसके पश्चात मृतक के परिजनों ने उसे गांव के ही श्मशान घाट ले जाकर दफन कर दिया था। बच्चे के मौत की कुछ दो दिन बाद मृतक के परिजनो ने बच्चे की मौत का जिम्मेवार हम लोग को ठहराने लगा। कौशल्या देवी ने कहा कि हमारी मरी हुई सास के जरिए जादू टोना कर बच्चों को मरवाने का आरोप लगाने लगे। इस मामले में दिए गए आवेदन पर पर गांव के पिंटू यादव पवन यादव पिता छत...