गिरडीह, दिसम्बर 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के बेड़ोडीह गांव की एक महिला को डायन-भूत का आरोप लगाकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर पीड़ित महिला के पति के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 14 दिसंबर की शाम में वह फतेहपुर मोड़ गया था। इसी समय घर में झगड़ा होने की सूचना मिली। घर पहुंचने पर पता चला कि उसकी पत्नी बेसुध पड़ी है। पूछताछ में पता चला कि गांव के हीं कुछ लोगो द्वारा डायन भूत का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गयी है। साथ ही चांदी का चेन छीन लेने व आवागमन की रास्ता को बंद कर दिया गया है। उन्होंने मामले में एक महिला समेत दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा ...