गढ़वा, अप्रैल 9 -- गढ़वा। मेराल थानांतर्गत कजराठ गांव में डायन बिसाही को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत उसके परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में उर्मिला देवी, उसके पति मोहन चौधरी और ससुर हुसैनी चौधरी शामिल हैं। तीनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि कजराठ गांव के अजय चौधरी के परिवार वाले उर्मिला देवी पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर अक्सर गाली गलौज करते हैं। उससे दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा है। अजय के नाबालिग बेटा ने ढेला चलाकर मोहन चौधरी को मार दिया। उसे लेकर मोहन ने उसके घरवालों से इसकी शिकायत की। उसी बात को लेकर अजय चौधरी, कामेश्वर चौधरी, बुधन चौधरी, अवनीश चौधरी, दुखन चौधरी, फुलमतिया देवी, मूर्ति देवी, उत्तीमा देवी, तारा देवी सहित अन्य उसके घर पहुंचकर हुसैनी चौधरी, मोहन चौधरी व उर्मिला देव...