देवघर, अक्टूबर 12 -- सारठ। सारठ थाना क्षेत्र के एक गांव को महिला ने डायन कहकर महिला समेत पांच लोगों द्वारा गाली-ग्लौज व मारपीट की शिकायत की गयी है। दर्ज शिकायत में जिक्र किया है कि शनिवार को पीड़िता आंगन में झाड़ू लगा रही थी, उसी दौरान कोरैया, गजियाडीह निवासी बीरबल राणा, देवन राणा, बरुण राणा, जितेंद्र राणा परिवार की एक महिला के साथ घर घुसकर पीड़िता को डायन बताते हुए गालियां देने लगा। कारण पूछने पर पीड़िता को डायन बता जादू-टोना का आरोप लगा मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़िता के 14 वर्षीय बेटे के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। जान बचाकर पीड़िता घर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया, बावजूद आरोपियों पर दरवाजा पीटने व घर घुसकर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी आरोपियों द्वारा डायन कहकर उसके साथ ...