समस्तीपुर, जुलाई 6 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा वार्ड 3 में एक महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की। इस संबंध में पीड़ित महिला ने डायन बताकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें पड़ोस के ही रामबाबू महतो, मनोज महतो, सुनीता देवी, अनीता देवी को नामजद की है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बतायी की 26 जून को मैं अपने घर पर साफ सफाई कर रही थी। पूर्व से हमले की तैयारी कर उपर्युक्त सभी मेरे दरवाजे पर आकर लाठी डंडा एवं लोहे के छड़ से हमला कर मारपीट किया एवं डायन कहकर गाली गलौज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...