दरभंगा, दिसम्बर 5 -- बहेड़ी। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को डायन बताकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर गांव के कई लोगों पर हमला, गाली-गलौज करने और आभूषण छीनने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया गया है कि गत 30 नवंबर की सुबह वह घर के दरवाजे पर पानी भर रही थीं, तभी निर्मला देवी ने उन्हें पकड़कर डायन कहकर गाली दी। इसी दौरान लालबाबू यादव ने लोहे के रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और वे जमीन पर गिर पड़ीं। इसी स्थिति में नीतू देवी और लालबाबू यादव ने उनके कान की 10 ग्राम सोने की बाली करीब सवा लाख रुपये मूल्य की छीन ली। आरोप है कि अंजनी कुमारी ने उन्हें लात से मारा और मोमबत्ती देवी व दिलखुश कुमार ने भी मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे, तब उनकी जान बची। थानाध्यक्ष सूर...