मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम डायन के आरोप में महिला की पिटाई कर दी। मामले को लेकर पीड़ित महिला ने शनिवार को थाना में आवेदन दिया है। इसमें अभिषेक कुमार, रोहित कुमार समेत अन्य को आरोपित किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दरवाजे पर बैठी थी। इसी बीच आरोपित आए और डायन का आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई कर दी। घर में घुसकर तोड़फोड़ की। गले से गहने छीन लिये। इधर, थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...