हाजीपुर, नवम्बर 10 -- जंदाहा । संवाद सूत्र महिसौर थाना के महिसौर गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला मारपीटकर जख्मी करने का मामला दर्ज किया गया है। जख्मी महिला को इलाज के लिए जंदाहा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। इस मामले में महिसौर निवासी कुसमा देवी पति रामबरन साहनी ने अपने ग्रामीण मनोज साहनी, सोनू कुमार भगवनिया देवी एवं वरुण साहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते मई माह में उनकी बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ। 4 दिन पूर्व आरोपी मनोज साहनी उन्हें डायन कहकर गाली गलौज करते हुए जान करने का धमकी दिया था। इसी बीच बीती रात करीब 11 बजे सभी आरोपी उनके घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और जान मारने का प्रयास किया। बताया गया है कि जान मारने की नीयत से आरोपियों ने उनका गला दबाया। वहीं मुंह दबाकर रखा गया है।...