समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- खानपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की बतायी गयी है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार महिला पर पड़ोसियों ने डायन का आरोप लगाकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। लोगों ने बताया कि महिला के पड़ोसी की बेटी को भूत लगने की बातें कहीं जा रही है। उसको भूत भगाने के लिए एक झाड़ फूंक करने वाले भगत ने महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसके द्वारा ही भूत पकड़वाने की बात कही। इसी बात को लेकर पड़ाेसी और उसके परिजनों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि महिला के पड़ोसी की पुत्री पर पिछले एक महीने से भूत आने की बात कही जा रही है। घटना के समय उनके ससुर घर पर मौजूद नहीं थे। उसी दौरान गोतिया अपने परिवार के साथ उनके घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस बाबत पूछे जाने पर खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने ...