सासाराम, मई 25 -- डेहरी, एक संवाददाता। दरिहट थाना क्षेत्र के भुसहुला गांव में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर बुरी तरह पिटाई की गई। बीच बचाव करने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। दर्ज प्राथमिकी में भुसहुला निवासी प्रमिला कुंवर ने कही है कि गांव के विशुन बिहारी राम, रामधनी राम, प्रकाश कुमार, आकाश कुमार, जीतेंद्र पासवान, धर्मेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, अनिता कुमारी, मुन्नी देवी, परशुराम कुमार, चंदन कुमार, सम्मी कुमारी, शारदा देवी, प्रियंका कुमारी, जीतू कुमार, मिठ्ठू कुमार, लक्षमीणा कुमारी, संध्या देवी, गीतन देवी, माया देवी, हीरालाल पासवान, राजमुनि देवी, निराला देवी, लाठी डंडे से लैस होकर घर के दरवाजे पर पहुंची। गाली गलौज करते हुए दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगी। डायन भूत का आरोप लगाकर गंदी-गंदी गालियां देने ...