मोतिहारी, जुलाई 19 -- तुरकौलिया। रघुनाथपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 28 में एक विधवा को डायन का आरोप लगाकर पिटाई का आरोप है। पीड़िता ने आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। कहा है कि उसके बगलगीर पन्ना देवी, राजेश सहनी, राकेश सहनी, जिउत सहनी ऊर्फ राजा, बबलू कुमार, कविता देवी सहित करीब छह सात अज्ञात लोग उनके दरवाजे पर आकर डायन कहकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर वे सब मारपीट पर उतारू हो गए। घर के अंदर चली गई। लेकिन वह सब घर के अंदर से टांग कर बाहर लाये जिससे वह बेपर्द हो गई। इस दौरान मारपीट कर उसके कान से सोने की बाली छीन लिया। जिसकी क़ीमत पचास हजार होगी। रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...