दरभंगा, जून 28 -- घनश्यामपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोहद्दीबेला गांव में एक महिला को डायन बताकर घर में घुसकर मारपीट किए जाने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। गांव के ही संजय कुमार देव की पत्नी बेबी देवी ने इस मामले में थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही धर्मदेव लाल देव सहित आधे दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...