गोरखपुर, मार्च 1 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के चौरी खास निवासिनी बेचनी देवी ने अपने पट्टीदारों पर डायन कहकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़िता का कहना है कि बीते 24 फरवरी को वह चौरीचौरा बाजार करने गई थी। बाजार से दोपहर में लौटी तो उसके पट्टीदार पुष्पा देवी पत्नी विद्या, दीपकला पत्नी साहब, रीता पत्नी अमरजीत व भानमती पत्नी शम्भू एकराय होकर जादू टोना कराने का आरोप लगाया और डायन कहकर लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। उसे गम्भीर चोटें आई हैं। पट्टीदार हमेशा डायन कहकर भद्दी-भद्दी गाली देते रहते हैं और जानमाल की धमकी देते हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...