बगहा, अप्रैल 5 -- रामनगर। थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डायन कह कर प्रताड़ित करने के मामले में पीड़ित महिला ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें कटसिकरी गांव के वसंत सिंह, विपिन सिंह, सचिन सिंह, नंद किशोर सिंह, संजय सिंह समेत एक दर्जन लोगों को नामजद कराया हैं। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं। उन्हाेने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...