वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने बुधवार को डायट सारनाथ पर धरना दिया। वर्षों से लंबित मांगों से जुड़ा ज्ञापन डायट प्राचार्य उमेश शुक्ला को सौंपा। कर्मचारी नेताओं ने मांग की कि लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की पहल सरकार करे। अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। धरने में जनपदीय अध्यक्ष सुधीर चंद वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज पांडे, सचिव अमित कुमार सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, महर्षि राज, सुभाष सिंह, दीपेंद्र श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, अशोक कुमार, कुंदन सिन्हा, अब्दुल हाई, अवधेश पांडेय, सूर्यकांत यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...