मऊ, अक्टूबर 14 -- मऊ। डायट सभागार में सोमवार को मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुबन विधानसभा के विधायक रामविलास चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट का अवलोकन कर बच्चों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रोत्साहित किया। विधायक ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज आवश्कता है, उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने की। आपमें से कई बच्चे भविष्य के वैज्ञानिक, डाक्टर, इंजिनियर बन सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करें, तभी समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकेगा। उप शिक्षा निदेशक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि जनपद मऊ इस दिशा में बेहतर प्रदर्शन करेगा...