फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एलएलआर हास्पिटल की ब्लड बैंक टीम द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक डा.अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में शतानंद तिवारी, सुशील तिवारी, आदर्श आर्या, नितिन पटेल, सुभाष सिंह, शिवानी मौर्य, अमिता यादव, कविता सिंह परिहार, प्रशांत सिंह, आशीष चौधरी, संतोष बाजपेयी, सिद्धार्थ कुशवाहा, मोहिनी बाजपेयी, आस्था ने जरुरतमंदो के लिए रक्तदान किया। वहीं 22 ने अगले शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। बताया कि हैलट में भर्ती होने वाले जिले के मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है। सभी रक्तदानियों को विनय मिश्रा व अजीत सिंह द्वारा प्रशस्तिपत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर प्राचार्य आरती गुप्ता, डा.ललित क...