बरेली, जुलाई 29 -- फरीदपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फरीदपुर से रोजगार एवं करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक सनी अरोरा ने डीएलएड प्रशिक्षुओं को विभिन्न सर्टिफिकेट एवं डिग्री कोर्स की जानकारी दी। सरकारी नौकरियां, स्वरोजगार तथा वर्तमान समय की आवश्यकता संबंधी विभिन्न कोर्स की भी जानकारी भी दी। प्रशिक्षुओं को डिप्रेशन आदि से बचने को आध्यात्म से जुड़ने की सलाह भी दी। डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय, डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार, करियर मार्गदर्शन के नोडल प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा, विनोद कुमार तथा डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...