बरेली, नवम्बर 27 -- फरीदपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को संवैधानिक एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय और वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डायट प्रवक्ता एवं प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने सामूहिक पाठ कराया। इसके बाद वक्ताओं ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व, मानवाधिकार, सहिष्णुता, लैंगिक समानता, सामाजिक उत्तरदायित्व और भावनात्मक संवेदनशीलता जैसे संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा की। प्रशिक्षण में समूह चर्चा, केस स्टडी, भूमिका अभिनयन, और जीवन स्थितियों पर आधारित निर्णय आदि गतिविधियां शामिल की गईं, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों ने मूल्यों के व्यावहारिक अनुप्रयोग को समझा। मुख्य अतिथि डॉ. नईमुद्दीन ने कहा कि शिक्षकों के माध्यम से ही संवैधानि...