मैनपुरी, मार्च 20 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। बुधवार को प्राचार्य डा. मनमोहन शर्मा ने कहा कि टीएलएम के उपयोग से कक्षा का माहौल बेहतर होने पर विद्यार्थियों में सीखने की लालसा उत्पन्न होती है। बच्चों के लिए टीएलएम तैयार करने में शिक्षक हर संभव प्रयास करे। डायट प्राचार्य ने स्टॉलों पर लगी सामिग्री का अवलोकन कर शिक्षकों से बात की। इस मौके पर प्रभारी सुधाकरन, मास्टर ट्रेनर सुमनलता, अंजली, अभय, मोहम्मद शमीम, प्रीति, अखिलेश, पूनम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...