हापुड़, जून 26 -- उत्तर प्रदेश आयुष सोसायटी के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में चल रहे योग सप्ताह का समापन हो गया। योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को योग से लेकर आसन प्राणायाम एवं ध्यान करना सिखाया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ के प्राचार्य जितेन्द्र कुमार मलिक ने कहा कि हमारे दिन की शुरुआत योग से होनी चाहिए। यदि हम नियमित योगाभ्यास करते हैं तो अनेकों बीमारियों से बच सकते हैं। छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, योगासन एवं रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग पूनम सिंह, सीमा, रेणुका, हरीश कुमार, हिमांशु शर्मा, अंकित कुमार, मीनल त्यागी, निधि शर्मा, योग सहायक जयवीर सिंह का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...