आगरा, अप्रैल 23 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने संविधान के आलोक में महिला सशक्तिकरण शीर्षक पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने प्रशिक्षुओं को 15 दिवसीय संविधान उत्सव में निरंतर प्रतिभागिता बनाए रखने और सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षुओं की प्रतिभागिता आपको अच्छा भावी शिक्षक बनने में अहम भूमिका निभाएगी। सेमिनार में कुल 15 महिला और पुरुष प्रशिक्षुओं ने महिला सशक्तिकरण विषय पर आंकड़ों सहित सदन को अपने विचारों से प्रभावित किया। डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि महिलाओं के अधिकार एवं उनके सशक्तिकरण पर प्रभावी कानून बनाए गए। सेमिनार में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रवक्ता कल्पना सिन्हा और रंजना पांडेय ने निभाई। से...