कुशीनगर, जुलाई 19 -- पडरौना,कुशीनगर, निज संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कुशीनगर में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग और भारत स्काउट व गाइड कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के समस्त विकासखंडों से चयनित 10-10 परिषदीय शिक्षकों ने सहभागिता कर स्काउटिंग की विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.रामजियावन मौर्य ने कहा कि स्काउट व गाइड का यह प्रशिक्षण नवाचार, नेतृत्व और सेवाभाव को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने अध्यापकों से स्काउट गाइड द्वारा सिखाए गए अनुशासन और समयबद्धता को विद्यालय के बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अमित कुमार सिंह वरिष्ठ ...