नोएडा, सितम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बुधवार को नवाचार मेले का समापन हुआ। नवाचार मेले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रवक्ता डॉक्टर रजनीश ने प्रदूषण के विरुद्ध पराली को जलाए नहीं जल में मिलाए और किसानों को इससे होने वाले फ़ायदे और उपाय बताएं। इसी के साथ 100 से अधिक शिक्षकों ने नवाचार से पढ़ने के तरीके समझाएं। डायट तीसरी बार नवाचार में राज्य स्तर के लिए चुने गए। पराली तथा गेहूं के भूसी से कागाज ,कटलरी आइटम्स,धर्माकोल से वस्तुएं कैसे बनाई जा सकती है, इसका तरीक़ा उन्होंने विद्यार्थियों को तथा निर्णायक मंडल को सुनाया। प्राचार्य राज सिंह यादव ने शिक्षकों के नवाचार से विद्यार्थियों को पढ़ाने में लाभ मिलेगा। इसके साथ ही नवाचार के माध्यम से कई नए तरीके सामने आएं हैं। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह,नीत...