कन्नौज, नवम्बर 26 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर के सभागार में परिषदीय विद्यालयों के लिए जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से कुल 77 प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक विकासखंड से ब्लॉक स्तर की गणित ओलंपियाड परीक्षा के 10-10 टॉपर छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था। जिससे प्रतियोगिता में उच्च स्तर की प्रतिभा का समावेश सुनिश्चित हुआ। प्रतियोगिता की निगरानी और संचालन के लिए विभागीय पर्यवेक्षकों की टीम मौजूद रही। इनमें आरपी फरहत शमशाद, एआरपी अच्युत त्रिपाठी, एआरपी सुशील कुमार दुबे, एआरपी योगेश यादव, एआरपी मंजेश कुमार, एआरपी कुंवर अमित सिंह, एआरपी दिनेश चंद्र, कल्पना राजपूत और प्रसेनजीत बैस शामिल थे। इनकी उपस्थिति में गणित ओलंपिय...