चम्पावत, अक्टूबर 13 -- लोहाघाट। डायट लोहाघाट में कौशलम कार्यक्रम के तहत तीन दिनी जिला स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जिले के 55 शिक्षकों ने प्रतिभाग लिया। सोमवार को डायट सभागार में प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशुतोष वर्मा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। बताया कि कौशलम कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में उद्यमशील मानसिकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि प्रशिक्षण में जिले के कुल 97 माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के हर शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिनी प्रशिक्षण में 302 शिक्षक और 16 मास्टर ट्रेनर भाग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...