बरेली, जुलाई 26 -- फरीदपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर में कैरियर मार्गदर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेबी से पधारे विशेषज्ञ मुकुल श्रीवास्तव तथा मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र से प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने डीएलएड प्रशिक्षुओं को विविध शैक्षिक अवसरों की जानकारी दी। प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने कहा कि आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भी काफी संभावनाएं हैं। डायट प्रवक्ता श्रीकांत मिश्र ने कहा कि प्रशिक्षुओं को डीएलएड के साथ-साथ अन्य कौशल में भी दक्ष होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभिन्न रोजगार संबंधी जानकारी के लिए रोजगार जागरूकता मेला भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता विनोद कुमार, दिनेश कुमार, महेंद्र पाल, डॉ...