गाजीपुर, नवम्बर 20 -- सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल का औपचारिक शुभारंभ प्राचार्य प्रकाश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। पहले दिन दो महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुए। पहले सत्र में नवल गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और पाठ योजना पर प्रशिक्षण दिया, जिसमें नई नीति की प्रमुख विशेषताओं, शिक्षण-अधिगम में आवश्यक परिवर्तनों और प्रभावी पाठ योजना निर्माण के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में डायट प्रवक्ता बृजेश कुमार ने पर्यावरण शिक्षा पर चर्चा करते हुए छात्रों में पर्यावरणीय संवेदनशीलता विकसित करने और विद्यालय आधारित गतिविधियों से संरक्षण के व्यवहारिक उपाय बताए। इसके साथ ही नवल गुप्ता और राजवंत सिंह ने शिक्षण योजना निर्माण के व्य...