रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। समग्र शिक्षा द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दो दिवसीय दिव्यांगता संबंधित कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें दिव्यांग बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी। बुधवार को डायट में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। इसमें दिव्यांग बच्चों से संबंधित शिक्षा विभाग, समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी गयी। कार्यशाला में पहले दिन जसपुर, काशीपुर, खटीमा, सितारगंज ब्लॉक के 80 शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। वहीं गुरुवार को कार्यशाला के दूसरे दिन रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर से 60 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रुप में राधे हरि डिग्री कॉलेज काशीपुर से राकेश गुप्ता, जिला दिव्यांग पु...