रुद्रपुर, जून 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बाल शोध मेला का आयोजन द्विवर्षीय डीएलएड तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। बाल शोध मेला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. गीता किरण, अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया। शोध मेला में प्रशिक्षुओं द्वारा प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के माड्यूल, टीएलएम एवं शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया गया। जिससे जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शिक्षण में सुविधा प्राप्त हो सके। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा, पोस्टर, स्लोगन एवं रैली के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर आलोक मिश्र, आरएम पाण्डेय, भूपाल सिंह नेगी, मनोज चौहा...