महाराजगंज, फरवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शासन के निर्देश पर डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह को जिले के बीएसए का अतिरिक्त प्रभार मिला है। अभिजीत सिंह ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। बीएसस श्रवण कुमार का डीआईओएस कुशीनगर में प्रमोशन होने के बाद डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा बीएसए का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे। बीएसए का प्रभार संभालने वाले अभिजीत सिंह 2022 से डायट महराजगंज में प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं। यह 2020बैच के पीईएस हैं। उन्होंने हिन्दुस्तान को बताया कि शासन की योजनाओं का लाभार्थियों तक शत प्रतिशत पारदर्शी ढंग से पहुंचाना प्राथमिकता में है। विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त पठन पाठन,अनुशासन, शिक्षक दायित्व में उत्तरोत्तर सुधार प्राथमिकता में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...